बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जाप प्रत्याशी के वाहन पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे नेता - एसएसपी राजीव मिश्रा

बिहार विधानसभा चुनाव नजदिक है और अपराधियों का बोल-बाला सिर चढ़कर बोल रहा है. टिकारी विधानसभा में अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की देर शाम कई राउंड फायरिंग की गई. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

जाप प्रत्याशी अजय यादव.
जाप प्रत्याशी अजय यादव.

By

Published : Oct 25, 2020, 1:04 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व बेलगाम अपराधियों ने जिला के टिकारी विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव और उनके समर्थकों पर बीती रात फायरिंग की गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.

नक्सल प्रभावित इलाके में हुआ घटना
गया जिले के टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की देर शाम फायरिंग की गई. पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया है.

10 से 15 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. इधर, प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि गोली उन्हें लक्ष्य करके चलायी गयी थी. इसमें वे बाल-बाल बच गये. जाप प्रत्याशी अजय यादव के साथ एक अंगरक्षक भी था. चुनाव प्रचार के दौरान कोंच थाना के नक्सल प्रभावित इलाका अंसारा गांव के आगे सुनसान जगह के पास गोलीबारी की घटना घटी.

देखें रिपोर्ट.

पुलिस को हवाई फायरिंग की जानकारी मिली थी. प्रत्याशी की गाड़ी के पास से चार खोखा बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद लग रहा है. टिकारी एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह घटना की जांच में जुटे हैं. -एसएसपी राजीव मिश्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details