गया: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व बेलगाम अपराधियों ने जिला के टिकारी विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव और उनके समर्थकों पर बीती रात फायरिंग की गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.
नक्सल प्रभावित इलाके में हुआ घटना
गया जिले के टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की देर शाम फायरिंग की गई. पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया है.
10 से 15 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. इधर, प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि गोली उन्हें लक्ष्य करके चलायी गयी थी. इसमें वे बाल-बाल बच गये. जाप प्रत्याशी अजय यादव के साथ एक अंगरक्षक भी था. चुनाव प्रचार के दौरान कोंच थाना के नक्सल प्रभावित इलाका अंसारा गांव के आगे सुनसान जगह के पास गोलीबारी की घटना घटी.
पुलिस को हवाई फायरिंग की जानकारी मिली थी. प्रत्याशी की गाड़ी के पास से चार खोखा बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद लग रहा है. टिकारी एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह घटना की जांच में जुटे हैं. -एसएसपी राजीव मिश्रा