गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के काजीचक गांव बीती रात अपराधियों ने एक रेस्टरेंट में तोड़फोड़ (Firing In Restaurant) व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, रेस्टोरेंट संचालक ने आरोप लगाया की सूचना देने के बावजूद अभी तक गया पुलिस ना हीं घटनास्थल पर पहुंची ना हीं इस मामले में कोई छानबीन शुरू की है. उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें : Gaya News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, IED प्लांट करने में शामिल नक्सल अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित के अधिवक्ता मुकेश कुमार ने मगध मेडिकल पुलिस पर मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा है. उस जमीन पर विगत कई वर्षों से यहां लोग रह रहे हैं. पूर्वजों द्वारा की गई थी परंतु जो जमीन का मालिक उनका देहांत हो गया. किसी कारणवश अभी तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई है. मामला व्यवहार न्यायालय में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन
अधिवक्ता ने बताया कि जमीन की कीमत बढ़ जाने से मालिक के बेटे और पोते ने जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से गोलीबारी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. सूचना देने के बावजूद मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है. वहीं उन्होंने मगध मेडिकल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 19 जुलाई को हमारे ही एक परिवार के सदस्य को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है.