बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद, कई राउंड हुई फायरिंग - firing during murti visarjan in gaya

गुरुवार देर रात को गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी और पंचायती अखाड़ा मोहल्ला से मूर्ति ले जाने के दौरान भयानक झड़प हुई. इस दौरान रोड़ेबाजी और कई राउंड गोलियां चली.

घटनास्थल छावनी में तब्दील

By

Published : Oct 11, 2019, 11:58 AM IST

गया:जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात विवाद हो गया. इस बीच कई राउंड फायरिंग भी की गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी और पंचायती अखाड़ा मोहल्ले की है. इस गोलीबारी और रोड़ेबाजी में वार्ड पार्षद के परिवार से चार लोग घायल हुए हैं.

दरअसल, गुरुवार देर रात को गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी और पंचायती अखाड़ा मोहल्ले से मूर्ति ले जाने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान रोड़ेबाजी होने लगी. साथ ही कई राउंड गोलियां भी चली. जिसमें वार्ड नबंर 13 के पार्षद राहुल के परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

परिजनों ने दी जानकारी

घायलों में दो बच्चे भी शामिल
गोलीबारी में पार्षद की चाची सुनैना देवी(58), बहन वर्षा कुमारी(22), भतीजी पीयूषा(15) और भतीजा(9) शामिल है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, वारदात की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी दल बल के साथ वहां पहुंचे थे.

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी ने दी जानकारी
घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. वारदात की जानकारी देते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इलाके में झड़प हुई है. जिसमें रोड़ेबाजी और गोलीबारी भी हुई. फिलहाल, दो लोगों को गोली लगने की सूचना है.

घटनास्थल छावनी में तब्दील

पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. तुतबाड़ी और पंचायती अखाड़ा इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही कई थानों की पुलिस की भी वहां तैनाती की गई है. सिटी एसपी मंजीत, डीडीसी किशोरी प्रसाद और सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद देर रात तक घटना स्थल पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details