गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के स्लीपर बोगी में आग (Fire In train at Gaya Junction) लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद आरपीएफ के जवान, जीआरपी, रेलवे के अधिकारी सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें-पटना में पत्नी के सामने पति की हत्या, महिला बदहवास... ज्वेलरी शॉप लूटने गए अपराधियों ने दिया अंजाम
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने के वक्त मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वे जब घूम रहे थे, तब ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुंआ निकलते देखा. इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और रेलवे के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का कोशिश की जाने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पूरी बोगी जलकर खाक हो गई थी.