गया(इमामगंज):जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के वेगा दोहर गांव में एक किसान के खलिहान में भीषण आग लग गई. आग लगने से 500 धान का बोझा जलकर राख हो गया. वहीं, इस अगलगी में लाखों नुकसान बताया जा रहा है. इस अगलगी में 3 पेड़ भी झुलस गए हैं.
आग लगने से धान का 500 बोझा जलकर राख, पीड़ित ने की मुआवजे की मांग - गया की ताजा खबर
मैगरा में धान के फसल में आग लगने से 500 बोझा जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान के मुताबिक इस आगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
खलिहान में लगी भीषण आग
वहीं, इस संदर्भ में पीड़ित किसान राहुल रंजन में बताया की मुझे शाम की सूचना मिली थी खलिहान में आग लग गई है. जिसकी वजह से खलिहान में रखे धान का बोझा और 3 पेड़ जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण असामाजिक तत्वों को बताया जा रहा है.
500 बोझा जलकर राख
पीड़ित किसान ने बताया कि 500 बोझा धान के साथ बबलू पाठक के दो शीशम और एक आम का पेड़ जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग में तीन लाख रुपये की धान और पेड़ जलकर बर्बाद हो गए हैं. इस घटना को लेकर पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.