गया:जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की एनएच-2 पर होटल के समीप में देर रात को शॉर्ट शर्किट के कारण भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर खंडहर में तब्दील हो गया. वहीं, मकान मालिक परमेश्वर साव को भी आग अपने चपेट में ले लिया. लोगों की मदद से मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक युवक झुलसा
जिले में देर रात शॉर्ट शर्किट के कारण भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर खंडहर में तब्दील हो गया. वहीं, इस आगजनी में मकान मालिक झुलस गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है.
मकान को खंडहर में तब्दील होने की वजह
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परमेश्वर साव इलेक्ट्रॉनिक मोटर की मदद से तेल निकाल रहे थे. इसी दौरान शार्ट सर्किट हुई और मकान में रहे भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल से भयानक आग लगी. जिसमें परमेश्वर साव भी आग में झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में भर्ती कराया गया. वहीं , चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है.
पांच घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
बताया जा रहा है कि परमेश्वर साव डीजल और पेट्रोल का व्यवसाय करते हैं. घर मे काफी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था. उसी बीच नए वर्ष की देर रात में मोटर से तेल निकलते समय शॉट सर्किट हो गया और आग पूरी मकान को अपने कब्जे में ले लिया. आग इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने पांच घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.