गया: जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र से कनौदा गांव में सोमवार की दोपहर किसान वीरेंद्र प्रसाद के घर में आग लग गई इससे घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई. हादसे के समय परिवार खेतों में मजदूरी करने गया था. सूचना पर जब तक घर पहुंचा सब कुछ जलकर खाक हो गया. वहीं, आग लगने के कारण अबतक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें :टीका उत्सव कार्यक्रम पर सवाल, गया में आउट ऑफ स्टॉक हुआ वैक्सीन, लोग लौटे वापस
एक लाख से ज्यादा का नुकसान
वहीं, इस अगलगीमें घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान व कपड़े और कैश जलकर खाक हो गए. जानकारी के मुताबिक आग लगने के समय वीरेंद्र प्रसाद परिवार के साथ खेतों पर मजदूरी करने गया हुआ था. आग की सूचना पर जब तक वीरेंद्र प्रसाद का परिवार घर पहुंचता तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें :गया: क्रॉप कटिंग कर की गई गेहूं की पैदावार का आकलन
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने लगे तब जाकर घंटों प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती हो तो यह आग गांव के कई घरों को अपनी चपेट में ले लेता. वहीं, पीड़ित किसान वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिस समय आग लगी थी. वह घर के अन्य लोगों के साथ खेतों पर था.