बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साजिश या सच! नीम के पेड़ में इस साल भी लगी आग, ग्रामीणों के बीच देवी-देवताओं की चर्चा - बदऊंआ गांव में पेड़ में लगी आग

गया जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक नीम का पेड़ आग (Neem Tree Caught Fire) उगल रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि हर साल इस पेड़ में आग अपने आप ही लग जाती है.

पेड़
पेड़

By

Published : Jul 27, 2021, 8:53 AM IST

गया:माना जाता है पेड़ भी एक सजीव प्राणी है लेकिन पेड़ खुद से आग लगा ले, यह भी संभव नहीं हो सकता. बिहार के गया (Gaya) जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां एक नीम के पेड़ (Neem Tree Caught Fire) से अचानक आगनिकलने लगी. इसे लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. कोई इसे देवी-देवताओं का प्रभाव मान रहा है तो कोई वैज्ञानिक कारण बता रहा है. कुछ लोग इसे साजिश मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:कैमूर: चूहा पकड़ने के लिए खेतों में किया धुआं, तेज हवा से लगी आग के कारण हो गया भारी नुकसान

मामला फतेहपुर प्रखण्ड के बदऊंआ गांव के एक नीम के पेड़ है. जहां पेड़ के जड़ से अचानक आग निकलने लगी. इस तरीके की घटना पिछले साल भी देखने को मिली थी. इस साल भी नीम के पेड़ से आग का निकलना चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण महिलाएं इसे देवी-देवाताओं के असर से जोड़ रही हैं. वहीं, कुछ लोग इसकी जिला प्रशासन से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बांका: बगीचे में आग लगने से 400 पेड़ जले

दरअसल, पिछले 2 दिनों से नीम के पेड़ से आग निकल रही है. शुरुआती कुछ घण्टों तक तो धुंआ निकला, फिर एकाएक आग की लपट निकलने लगी. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि 7 फिट की ऊंचाई तक जा रही है. गांव के युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस नीम के पेड़ में 8 महीने पहले भी अचानक आग लग गई थी. ग्रामीणों ने पानी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी.

इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया था, फिर भी आग नहीं बुझी थी. दमकल विभाग की टीम ने आग पर बालू डालना शुरू कर दिया था. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया था. इस साल भी इसी नीम के पेड़ में आग लगी है. आश्चर्य की बात तो यह है कि आग पेड़ के जड़ में लगी रहती है. इस साल आग की लपटे पिछले साल से ज्यादा हैं. गांव के युवक इसका पुरातत्व विभाग से जांच करवाना चाह रहे हैं कि आखिर इस नीम के पेड़ में आग लगने का राज क्या है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details