बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Gaya:गया में आतिशबाजी से लगी भीषण आग, लोगों की सूझ-बूझ और फायर ब्रिगेड की मदद से स्थिति पर पाया काबू - diwali 2023

Huge Fire In Gaya: गया में दीवाली की आतिशबाजी से भीषण आग लग गई. घटना की सूचना तुरंत ही दमकल की टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची.

Etv Bharat
गया में आतिशबाजी से लगी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 8:22 PM IST

गया के केदारनाथ मार्केट में भीषण आग

गया:गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के केदारनाथ मार्केट में देर संध्या अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आनन-फानन में स्थानीय दुकानदारों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.

आतिशबाजी के कारण घटी घटना: इस संबंध में केदारनाथ मार्केट समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि आतिशबाजी के कारण केदारनाथ मार्केट स्थित फल और सब्जी की कई दुकानों में अचानक आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. समय रहते फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

घटना में कोई हताहत नहीं: मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. बताया कि स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ और फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि मुख्य रूप से यह मार्केट फल और सब्जी का आढ़त है, जहां आग लगी वहां फल के खाली कार्टून रखे गए थे. उक्त कार्टून में ही आग लगी, जिस कारण ज्यादा जान-माल की क्षति नहीं हुई.

"शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के केदारनाथ मार्केट में देर संध्या अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आनन-फानन में स्थानीय दुकानदारों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया."-वीरेंद्र प्रताप, अध्यक्ष, केदारनाथ मार्केट समिति

पढ़ें:Fire In Bihar: बिहार में भीषण अग्निकांड, आग बुझाने के दौरान 7 दमकलकर्मी समेत 100 से ज्यादा लोग झुलसे, कईयों की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details