गयाःबिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक (सिपाही) के पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र गया में पहले से ही लीक था. इसका खुलासा तब हुआ, जब महावीर स्कूल सेंटर में दाखिल होते ही परिक्षार्थियों के मोबाइल की जांच की गई. मोबाइल में प्रश्न पत्र से मिलता-जुलता एक पेपर सेट मिला. मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Thana Police) को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सेंटर पर पहुंचकर तीन परिक्षार्थियों (Candidates Arrested For Cheating In Constable Exam In gaya) को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःसिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ
तीनों परिक्षार्थियों से हुई पूछताछःइस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष कुमार कौशलेन्द्र अकेला ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में तीन लोगों को पकड़ा गया है. पूरी छानबीन की जा रही है. पकड़ाए परिक्षार्थियों में एक वजीरगंज, एक बोधगया और एक मानपुर का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले का मास्टरमाइंड अमोल कुमार चुलाई बिगहा वजीरगंज प्रतीत हो रहा है. उक्त परिक्षार्थियों को महावीर स्कूल से पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़े-सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान हंगामा, कई छात्र निष्कासित