गया: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास सोमवार की रात एक गैराज में अचानक आग लग गई. अगलगी की इस घटना में कई वाहन जलकर राख हो गए. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
गया: गांधी मैदान के पास गैराज में लगी भीषण आग, गाड़ियों समेत कई दुकानें जलकर खाक
गया के गांधी मैदान के पास सोमवार रात में अचानक एक गैराज में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. वहां खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए.
आग की चपेट में आईं कई दुकानें
घटना की सूचना पाकर सिविल लाइंस थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार मो. हमीद ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण गैराज और आसपास की दुकानें बंद हैं. रात में अचानक एक गैरेज में भीषण आग लग गई. इसके कारण यहां के अन्य 5 से 6 गैराज में आग लग गई, जिसमें एक दुकान मोटर पार्ट्स की है. पीड़ित ने बताया कि हमलोग घर पर थे तभी सूचना मिली कि हमारी दुकान में आग लग गई है. जब यहां आकर देखा तो दुकान में आग दहक उठी थी. दुकान में रखा लगभग सभी सामान जलकर राख हो गया.
10 लाख रुपए का नुकसान
वहीं, अन्य दुकानदारों की मानें तो अगलगी की इस घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर पूरी तरह राख हो गई है. दुकानदारों ने कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फायर बिर्गेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कई वाहन मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. बड़ा हादसा होने से बच गया.