गया: जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सकी है.
गया: इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग
गया के कोठी बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया.
दुकान के मालिक ने बताया कि आग कैसे लगी, उन्हें पता नहीं चल पाया है. आग आधी रात को लगी. जिस कारण ग्रामीणों को जगाते-जगाते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में 220 पीस सिलिंग फैन, 150 पीस टेबल फैन. अलावा कूलर, मिक्सी आदि सामान जलकर राख हो गया है. दुकानदार नसार अहमद ने कहा कि करीब-करीब 4 लाख का सामान बर्बाद हो गया है.
बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
बता दें कि एक ओर कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है. ऊपर से दुकान में अचानक आग लगने से दुकान मालिक की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है. मालूम हो कि बढ़ती गर्मी के कारण कई जिलों से आग लगने की खबर सामने आ रही हैं.