गया: बिहार के गया में अंधविश्वास (Superstition in Gaya) को लेकर महिलाओं पर अत्याचार जारी है. गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र में बीते दिन डायन के आरोप में भीड़ ने एक महिला की जिंदा जलाकर हत्या (Woman burnt alive to death) कर दी थी. वहीं अब गया के पाई बिगहा ओपी क्षेत्र में डायन के संदेह में घर पर चढ़कर हमला और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें तीन नामजद और 10 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
पढ़ें-गया में डायन का आरोप लगाकर महिला को जिंदा फूंका, बचाने पहुंची पुलिस टीम को भी पीटा
दर्ज कराई गई प्राथमिकी:पाई विगहा ओपी में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पीड़िता चिंता देवी ने गांव के नवीन शर्मा, रामतवक्या शर्मा और रामनिवास शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं 10 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि दरवाजे पर आकर वह महिला को डायन बताते हुए गाली गलौज करने लगे. हथियार से लैस लोग घर में घुसने के उद्देश्य से दरवाजे पर धक्का देने लगे. काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खुला तो कई राउंड फायरिंग की गई. पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा आगजनी और परिवार के साथ मारपीट की गई थी.