गयाः जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और लोगों की मदद कर इन दिनों एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे पप्पू यादव पर गया में एफआईआर दर्ज किया गया है. ANMMCH के अधीक्षक ने मगध मेडिकल कॉलेज थाना में पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गयाः पप्पू यादव पर FIR दर्ज, कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन का मामला
गरीबों की सहायता कर सुर्खियां बटोर रहे पप्पू यादव के खिलाफ ANMMCH के अधीक्षक ने मगध मेडिकल कॉलेज में एफआईआर कराया है.
इसे भी पढ़ेंःपप्पू यादव ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- ANMMCH बन गया है मौत का कुआं
कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन का मामला
एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले के संबंध में बताया जाता है कि पप्पू यादव ने 1 मई को बिना अनुमति और कोविड प्रोटोकाल के विरुद्ध अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में घुस गए थे, और कोविड वार्ड में जाकर जायजा लिया था, जिसे लेकर उनपर कार्रवाई की गई है. उनके विरुद्ध एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा 2(B) और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51(B) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.