गया:शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मोहल्ले में मनचले युवक ने स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. मनचलों युवकों में से एक युवक पकड़ाया, फिर उसका सिर मुंडवाकर गले में तख्ती लटकाकर उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया गया. एसएसपी ने इस मामले संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में शामिल लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
पढ़ें:मनचले की आ गई शामत, पहले सिर मुंडवाया, फिर पूरे मोहल्ले में घुमाया
मनचले के साथ अमानवीय व्यवहार
दरअसल, गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मोहल्ले में गुरुवार को एक मनचले के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. हद तो तब हो गई जब पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो में वार्ड पार्षद और पुलिस कांस्टेबल नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे वार्ड पार्षद, सिपाही समेत चार लोगों पर रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. एसएसपी आदित्य कुमार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उन सभी पर कार्रवाई का निर्देश दिया.