गया:लॉकडाउन में सरकार की ओर से प्रभावितों को राशन दिया जा रहा है. लेकिन, पीडीएस दुकान पर कालाबाजारी और अनाज के घोटालों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ लगातार शिकायतें भी आ रही है. इसको लेकर गया जिला अधिकारी अभिषेक कुमार और पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त बैठक की. इस बैठक में प्रशासन ने 18 पीडीएस डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
गया: ACTION में जिला प्रशासन, 18 PDS डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज
कालाबाजारी की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. लगातार जन शिकायतों पर संज्ञान लेकर पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
खाद्यान्न उठाव और वितरण में अनियमितता करने वाले 18 डीलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिनमें गया सदर अनुमंडल के 6, शेरघाटी के 3, टिकारी अनुमंडल के 5 और नीमचक बथानी अनुमंडल के 4 डीलर शामिल हैं.
डीएम ने दिए कई निर्देश
बता दें कि डीएम अभिषेक कुमार ने इस बैठक में कोरोना संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा की. साथ ही क्वारंटीन सेंटरों की जानकारी भी ली. डीएम ने इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. वहीं, एएनएमएमसीएच में भर्ती कोरोना मरीजों की भी जानकारी ली.