गया:बिहार के गया के वजीरगंज थाना में वेब सीरीज 'तांडव' फिल्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज (FIR Filed against Tandav Web Series In Gaya) की गई है. इस फिल्म के निर्देशक समेत फिल्म स्टार सैफ अली खान, जीशान अमून, डिंपल कपाड़िया समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. खास बात यह है कि जनवरी 2021 में शिकायत की गयी थी, लेकिन उस समय FIR दर्ज नहीं हुई. करीब एक साल बाद लोक निवारण शिकायत में मामला सामने आने के बाद 1 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के बाद पटना में भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' पर परिवाद दायर, मुश्किल में फिल्म निर्माता
साम्प्रदायिक तनाव फैलने का आरोप:वजीरगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के रहने वाले मनीष कुमार ने यह एफआईआर दर्ज कराई (FIR On Tandav Web Series In Wazirganj police station) है. आरोप है कि तांडव ऐसी वेब सीरीज है, जिसे सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं और न ही मनोरंजन के उद्देश्य बनाया गया है, बल्कि इसका मकसद समाज का माहौल बिगड़ना था.