बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 3 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - Gaya police

बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 3 लाख की लूट के घटना को अंजाम दिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

गया
गया

By

Published : Jan 3, 2020, 10:02 PM IST

गया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक सीएमएस कर्मचारी को गोली मारकर तीन लाख की लूट के घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

मामला जिले के के चंदौली थाना क्षेत्र के धर्मशाला गांव के पास टिकारी रोड का है. सीएमएस कर्मी ने बताया कि टेकारी से सीएमएस कंपनी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने के लिये जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद 3 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढे़ं: हाजीपुर: जेल में घुसकर सोना लूट कांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं, घायल सीएमएस कर्मचारी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details