बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पुराने विवाद में बदमाशों ने अधेड़ की आंखें फोड़ी, 4 लोगों पर FIR - गया की ताजा खबर

गया में इमामगंज के बांकेबाजार में बदमाशों ने पुराने विवाद को लेकर अधेड़ की आंखें फोड़ दी. घायल अवस्था में परिजनों ने रामेश्वर साव को बांकेबाजार के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया.

गया में मारपीट
गया में मारपीट

By

Published : Dec 19, 2020, 12:28 PM IST

गया(इमामगंज):जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनायें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदाह गांव का है. जहां पुराने विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने एक अधेड़ की बायी आंखें फोड़ दी.

पुराने विवाद में अधेड़ की आंखें फोड़ी
बताया जा रहा है कि सोनदाह गांव के 62 वर्षीय रामेश्वर साव को बदमाशों ने जंगल में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. मारपीट की घटना में बांके बाजार पुलिस ने रामवृक्ष यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं, घायल अवस्था में परिजनों की ओर से रामेश्वर साव को बांकेबाजार के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में रामेश्वर साव के पुत्र विनोद साव ने बताया कि एक पुराने विवाद में उसके पिता की गांव के ही दबंगों ने पिटाई की है.

एनएमसीएच रेफर
घायल अवस्था में परिजनों ने रामेश्वर साव को बांकेबाजार के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना की जानकारी देते हुए बांकेबाजार थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि भतीजे पिंटू साहू ने गांव के ही रामवृक्ष यादव, गणेश यादव, उपेंद्र यादव और मुकेश यादव पर एफआईआर दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने मौके से रामवृक्ष यादव गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details