बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जमीन विवाद को लेकर मारपीट, 4 लोग घायल - imamganj Police Station

बड़का करासन गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

land dispute in Gaya
land dispute in Gaya

By

Published : Jun 21, 2020, 9:26 PM IST

गया: जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गए. घायल को इलाज के लिए इमामगंज समुदाय स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस घटना के संबंध में डॉ. नवलकिशोर ने बताया कि करासन गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई. इस घटना में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, घायल मनोरमा देवी को गंभीर स्थिति को देखते हुए जेपीएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मारपीट में कई लोग घायल
इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले थाने में आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घायलों की पहचान सुदामा प्रसाद, दीपनरायन प्रसाद और मनोरमा के रूप में की गई है. वहीं, दूसरे पक्ष से बिरवल कुमार घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details