बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जमीन विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट, महिला को डायन बताकर पीटा - जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट

शेरघाटी थाना के चितावकला गांव के समीप 13 नवंबर 2020 को हुए सड़क दुर्घटना मामले में गुरुवार को घायल गौतम कुमार के भाई रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि छोटू का पिता इस्माइल खान ग्राम छोटकी चेरकी थाना शेरघाटी के द्वारा लापरवाही से टेंपो चलाते हुए धक्का मार दिया गया.

gaya
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट

By

Published : Dec 4, 2020, 2:15 PM IST

गया:शेरघाटी थाना के कुशा बीजा गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार की रात मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने शेरघाटी थाना में एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में सुरेंद्र कुमार, वीरेन्द्र यादव, नरेश यादव और अन्य छः लोग को नामजद किया गया है.

बाल पकड़कर महिला को डायन बोलकर पीटा
गुरुवार को कुशा गांव के किरण देवी के पति नन्हू यादव ने दर्ज मुकदमा में कहा कि श्याम लाल यादव और अन्य लगभग 10-11 लोग 10 बजे रात को घर में प्रवेश कर उनकी पत्नी की बेइज्जती करने के नियत से बाल पकड़कर डायन व अश्लील शब्द से गाली देते हुए बाहर दरवाजे पर ले गए. फिर उसे पटक कर अश्लील हरकत करते हुए मारपीट भी किया. साथ ही गले में पहने सोने का आभूषण को भी छीन लिया और जान मारने की धमकी भी दी.

मामले की छानबीन की जा रही है
इसी प्रकार विपक्ष में भुनेश्वर यादव ग्राम कुशा थाना शेरघाटी ने आनंद यादव ग्राम पिपरहिया थाना मगध विश्वविद्यालय बोधगया के पिंटू कुमार, सिंटू कुमार, चौधरी यादव , रामजी यादव सभी ग्राम कुशा थाना शेरघाटी 7:00 बजे रात में लाठी डंडा लिए घर में घुसे. गाली गलौज करते हुए मारपीट भी किया. घर में रखा सोने का चैन और चालीस हजार नगद निकाल अपने साथ ले गए. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है.

सगे भाईयों में मारपीट की घटना
शेरघाटी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत बंनदोहरी गांव में मारपीट की एक घटना सामने आई है. जहांं मारपीट में घायल प्रवासी मजदूर अजय मांझी ने अपने सगे भाई संजय मांझी के खिलाफ बुधवार की शिकायत दर्ज करवाई है. इससे पहले घायल को शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में इलाज करवाया गया था.

अजय मांझी ने शेरघाटी पुलिस को बताया कि वह तमिलनाडु के कोयंबटूर लोहा कारखाने में काम करता है. उसकी पत्नी ज्ञानती देवी और उसके दो बच्चों के साथ 2 सप्ताह पूर्व उसके भाई ने बेरहमी से मारपीट की थी. यह खबर सुनकर जब वह तमिलनाडु से आए तो उसके साथ भी उसके भाई ने मारपीट की . शेरघाटी के अधिकारी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है इसको लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.

दुर्घटना मामले में दर्ज किया गया प्राथमिकी
शेरघाटी थाना के चितावकला गांव के समीप 13 नवंबर 2020 को हुए सड़क दुर्घटना मामले में गुरुवार को घायल गौतम कुमार के भाई रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि छोटू के पिता इस्माइल खान ग्राम छोटकी चेरकी थाना शेरघाटी के द्वारा लापरवाही से टेंपो चलाते हुए धक्का मार दिया. टेंपो चालक को घटनास्थल से पकड़ लिया गया था. लेकिन इलाज में लगने वाले खर्च देने के आश्वासन पर छोड़ दिया गया था. इलाज के दौरान जब रुपये की मांग की गई तो वह रुपये देने से इनकार करने लगा. इसलिए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details