गया: जिले में कोरोना वायरस का पांचवा मरीज मिला. पांचवा मरीज गया शहर के गुरुद्वारा रोड के रहने वाला है. इससे पहले पांचवा पॉजिटिव मरीज के पत्नी का जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया था. उसके बाद बुधवार को उसके पति का ब्लड सैंपल लिया गया था.
गया: कोरोना वायरस का मिला पांचवा मरीज, पति-पत्नी दोनों संक्रमित
गया में कोरोना वायरस के पांचवा संक्रमित मरीज मिलने का पुष्टि डीएम अभिषेक सिंह ने की है. एक महिला और उसके पति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद नगर निगम ने दोनों क्षेत्रों को लॉकडाउन करके सैनैटाइज किया.
गया शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा रोड के कोरोना पॉजिटिव महिला का पति भी कोरोना पॉजिटिव निकला. जिस दिन महिला का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, उस दिन पति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया था. लेकिन दोबारा उसके पति के ब्लड सैंपल को जांच के पटना भेजा गया था. दोनों संक्रमित पति-पत्नी मरीज 21 मार्च को दुबई से लौटे थे. दोनों का ट्रेवल हिस्ट्री कोरोना संक्रमित देश का था. इसलिए दोनों होम क्वारटाइन थे. अब पत्नी और पति का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है
डीएम अभिषेक सिंह ने की पुष्टि
जिले में कोरोना वायरस के पांचवा संक्रमित मरीज मिलने का पुष्टि डीएम अभिषेक सिंह ने की है. बता दें कि सबसे पहले पहाड़पुर गांव के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद युवक की मां और पत्नी संक्रमित मिलीं. इन तीनों के बाद एक महिला और उसके पति की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद नगर निगम ने दोनों क्षेत्रों को लॉकडाउन करके सैनैटाइज किया. इसके अलावा कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.