गया: जिले के चाकंद थाना क्षेत्र में पटना-गया मेन रोड पर देसिन्विघा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक 15 साल के किशोर को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
गया: सब्जी बेचने जा रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत - सड़क हादसे में किशोर की गई जान
गया में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर हांगामा किया. जिससे पटना-गया रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
मृतक युवक की पहचान चाकंद थाना क्षेत्र के तकेया गांव निवासी कामेश्वर महतो के बेटे गौतम कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गौतम साईकिल से सब्जी बेचने के लिए अपने गांव से गया मुख्यालय की ओर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया.
मृतक के परिजनों को दी गई सहायता राशि
बता दें कि इस सड़क हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पटना-गया रोड को घंटों जाम कर हंगामा किया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर प्रखंड के बीडीओ और प्रमुख पति मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी. जिसके बाद जाम हटाया गया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.