बिहार

bihar

गया: जूते के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

By

Published : Nov 4, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:49 AM IST

दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में एक जूते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई.

जूते के गोदाम में लगी भीषण आग

गया:शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में शनिवार की रात जूते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से आसपास काफी धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना गोदाम के मालिक को दी.

काफी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
गोदाम का नाम हिंद-शू है. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर उनकी कई गाड़ियां पहुंची. उन्हें भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

हिंद-शू के गोदाम में लगी भीषण आग

लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
गोदाम के मालिक अजहर जमा ने बताया कि बीती देर रात्रि गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

आग बुझाते लोग
Last Updated : Nov 4, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details