बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिकारियों की फटकार के बाद गया में FCI के कोर मैनेजर ने जहर खाकर दी जान

गया में एफसीआई के कोर मैनेजर ने विभागीय अधिकारियों की फटकार के बाद सल्फास खा लिया. जिससे उनकी मौत (FCI core manager dies in Gaya) हो गयी. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने वरीय अधिकारियों पर टार्चर करने का आरोप लगाया है. मृतक कोर मैनेजर विमलदेव कुमार यादव यूपी के इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला थे. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

FCI core manager dies in Gaya
गया में एफसीआई के कोर मैनेजर ने सल्फास खाकर दी जान

By

Published : Apr 2, 2022, 10:54 PM IST

गया: बिहार के गया में एफसीआई के कोर मैनेजर के सुसाइड (FCI core manager suicide in Gaya) कर लेने का बड़ा मामला सामने आया है. घटना का कारण विभागीय फटकार व टॉर्चर बताया जा रहा है. परिजनों ने भी कुछ ऐसा ही आरोप मगध मेडिकल थाना की पुलिस को दिए बयान में लगाया है. हालांकि चंदौती थाना की पुलिस का कहना है, कि प्रथम दृष्टतया खुदकुशी का कारण वर्कलोड और डिप्रेशन सामने आया है. मृतक एफसीआई चंदौती के कोर मैनेजर विमलदेव कुमार यादव (FCI Core Manager Vimaldev Kumar Yadav commits suicide) यूपी के इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना की जानकारी के बाद यूपी से परिजन गया पहुंचे.

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM से मिलकर देने वाला था गांजा तस्करों के खिलाफ सबूत.. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कर लिया सुसाइड ?

30 मार्च को वरीय अधिकारियों ने लगायी थी फटकार: 30 मार्च को विभाग के कुछ वरीय अधिकारी एफसीआई गोदाम चंदौती पहुंचे थे. यहां कोर मैनेजर विमलदेव कुमार यादव को कार्य संबंधी मामले को लेकर फटकार लगाई (FCI core manager scolded by senior officers) थी. इसके बाद विमलदेव असहज हो गए थे और फिर उन्होंने खुद को मौत के हवाले करने का घातक निर्णय लिया. फटकार से आहत विमलदेव ने शनिवार को सल्फास की कई गोलियां खा (FCI core manager consumed sulphas in Gaya) ली. सल्फास खाने से उनकी स्थिति बिगड़ गयी. एफसीआई के कर्मी उनकी हालत देखकर अवाक रह गए. आनन-फानन में उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को उनका सुसाइड नोट मिला है. इसमें कई तरह की बातें लिखी गई हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट होने की पुष्टि की है, किन्तु उसमें क्या लिखा है, इसका स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं किया है.

विभागीय अधिकारियों पर टार्चर का आरोप, सुसाइड नोट बरामद: जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय विमलदेव कुमार यादव पिछले कई साल से गया के एफसीआई चंदौती में कोर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वे गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ रहते थे. पति की मौत की जानकारी के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. उसके द्वारा यूपी में रहने वाले परिवार को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद परिवार के लोग गया पहुंचे. यूपी के इटावा से पहुंचे भाई अनिल कुमार यादव ने खुदकुशी को लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. पुलिस सोर्स के अनुसार टॉर्चर किए जाने के कारण ही विमलदेव ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है. ऐसा आरोप परिजन लगा रहे हैं. वहीं, पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर यूपी के लिए रवाना हो गए.

वर्कलोड के दबाव में खाया सल्फास : चंदौती थाना के थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टतया जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार वर्कलोड के कारण दबाव में सल्फास खाकर कोर मैनेजर विमलदेव कुमार ने खुदकुशी की है. हालांकि यूपी से आए परिजनों ने मेडिकल थाना की पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले में छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है और घटना के कारणों को सामने लाते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन' में ताबड़तोड़ मर्डर से दहशत, डरे सहमे लोगों ने की बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details