गया: जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सकेन्द्र यादव के रूप में हुई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू विवाद में पुत्र और अन्य परिजन की पिटाई से उसकी मौत हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पुत्र और अन्य परिजन की पिटाई से 45 वर्षीय सकेन्द्र यादव की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने गुप्त रूप से गांव स्थित पइन में गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया था. घटना के सातवें दिन दफन किए गए जगह से दुर्गंध फैलने के बाद घटना का खुलासा हो सका. वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से झगड़ा कर सकेन्द्र यादव के घर से भाग जाने की बात कही जा रही थी.