गयाःबिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर लॉकडाउनलगा हुआ है. साल 2021 में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. वहीं गया में नाइट कर्फ्यू लागू होने के साथ ही मंदिर भी बन्द हो गए हैं. जिस वजह से फूलों की बिक्री नहीं हो रही है. फूल की खेती से जुड़े किसान हताश होकर अब फूल को नष्ट कर रहे हैं.
कोरोना काल में आम जनजीवन तबाह हो गया है. कोरोना से बचाव के लिए जब-जब लॉकडाउन लागू किया जाता है तो दिहाड़ी मजदूरों और नगदी फसल वाले किसानों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. यहां तक कि किसान हताश होकर खेतों में लगी फसल तक बर्बाद कर रहे हैं.
नहीं हो रही फूलों की बिक्री
पिछले साल की तरह इस बार भी गया में लॉकडाउन का असर फूलों की खेती करने वालों किसानों पर पड़ा है. गया में दो विश्व विख्यात मंदिर हैं. जिनके बन्द होने से फूलों की बिक्री नहीं हो पाती है और किसान अच्छी खासी फसल को नष्ट कर देते हैं.
बोधगया के खिरियांवा गांव में फूल के खेती करने वाले मुकेश कुमार ने फूल की बिक्री ना होने पर हताश होकर फूल की खेती को नष्ट कर दिया है.