बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून - चक्का जाम का विरोध

गया के किसानों ने चक्का जाम का समर्थन नहीं किया. उनका कहना है कि किसान तो खेत में है. कोई किसान तीन माह तक बॉर्डर को जाम नहीं रखेगा.

farmers opposed Chakka Jam
farmers opposed Chakka Jam

By

Published : Feb 6, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 5:00 PM IST

गया:कृषि कानूनके विरोध में देश की राजधानी में किसान डटे हुए हैं. किसान यूनियन के नेताओं ने आज चक्का जाम का ऐलान किया गया था. ईटीवी भारत ने किसान आंदोलन को लेकर गया शहर के खरखुरा गांव में किसानों से बात की. इस दौरान किसानों ने कहा कि चक्का जाम से कोई मतलब नहीं है. हम अपनी खेती करने में लगे हुए हैं.

"राष्ट्रविरोधी तत्वों का ये चक्का जाम है. किसान तो खेत में हैं. मैं खुद सुबह से खेत में खरपतवार हटा रहा हूं. चक्का जाम करने वाले सभी लोग नेता हैं"- कुंवर सिंह, किसान

खेतों में काम करते किसान
"मैं चक्का जाम का विरोध करता हूं, कृषि कानून किसानों के हित में है"- गणेश कुमार, किसान

"किसान तो खेत में है. कोई किसान तीन माह तक बॉर्डर को जाम नहीं रखेगा. पूर्व की सरकार में किसान को क्या मिलता था, आज चयनित किसान को अनुदान और सहायता राशि मिलती है. मैंने पिछले वर्ष एक लाख का लाभ कृषि विभाग के योजनाओं से लिया है. खेती वर्षों से कर रहा हूं. किस सरकार ने छोटे किसानों तक योजनाओं को पहुंचाया है और हर माह राशि दिया है"- रणवीर सिंह, किसान

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: चिराग पासवान ने की रूपेश सिंह हत्याकांड की CBI जांच की मांंग

कांग्रेस ने किया समर्थन
कृषि कानून का विरोध कम होता नहीं दिख रहा है. आज किसान यूनियन का चक्का जाम का समर्थन कांग्रेस ने किया है. चक्का जाम की अवधि दोपहर 12 से तीन के बीच रखी गयी थी. इस चक्का जाम को लेकर ईटीवी भारत ने फूल गोभी खेती के लिए प्रसिद्ध खरखुरा गांव में किसानों से बात की. ब्रोकली फूल गोभी की खेती करने वाले कुंवर सिंह ने बताया कि गया में चक्का जाम का कोई असर नहीं होगा.

Last Updated : Feb 6, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details