गया: शेरघाटी प्रखंड के किसानों ने एक मिशाल पेश की है. प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद किसानों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खेत में लगे गेंहू की कटाई शुरू कर दी है. किसान सुखदेव महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए बिना मजदूर लगाए अपने खेत में कटाई कर रहे हैं. पहले मजदूर के माध्यम से खेत में लगी फसल को कटवाते थे.
'हम सब पीएम के साथ हैं'
किसानों ने कहा कि हम सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं. हमलोग पीएम के सभी दिशा-निर्देश का पालन करेंगे. कोरोना की लड़ाई में हम सभी देशवासी एक साथ हैं. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में पहले 21 दिनों का लॉकडाउन लगा था. मंगलवार को फिर से पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर काम करते हुए किसान 'पीएम के फैसले को जनता का समर्थन'
पीएम मोदी के इस फैसले का लोग समर्थन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना की लड़ाई में अभी लॉकडाउन जरूरी है. इससे कोरोना वायरस की चेन टूटेगी.