बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : खेत में पटवन डाल रहा था किसान, अचानक मौत बनकर लगा बिजली का करंट - इमामगंज थाना क्षेत्र

गया कुनकराई गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब किसान खेत में धान का पटवन डाल रहे थे. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.

मौत बनकर गिरी बिजली
मौत बनकर गिरी बिजली

By

Published : Jul 27, 2023, 7:49 AM IST

गयाः बिहार के गया में एक किसान की मौतबिजली करंट लगने से हो गई. यह घटना तब घटी, जब वह खेत में पटवन का काम कर रहा था. इसी क्रम में वो बिजली के तार की चपेट में आ गया. घटना इमामगंज थाना क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंःगया: फसल काट रहे किसान की करंट लगने से मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने से हुई मौतः जानकारी के अनुसार गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत कुनकराई गांव के किसान 35 वर्ष के केदार प्रसाद अपने खेत में गया था. अपने खेत में वह धान का का पटवन कर रहे थे. इसी क्रम में अर्थिंग दी गई तार में करंट दौड़ा, जिसकी चपेट में किसान केदार प्रसाद आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

खेत में मिला शव किसान का शवः काफी देर बाद जब किसान केदार प्रसाद घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत की ओर गए, जहां किसान का शव खेत से बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, इस घटना के बाद कुनकराई गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जाता है कि किसान केदार प्रसाद काफी समाजिक प्रवृत्ति के थे. युवा किसान की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.

मुखिया प्रतिनिधि ने जताया शोकः इस संबंध में चुआवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नवीन सिंह ने बताया कि केदार प्रसाद खेत पटवन को लेकर गए थे. धान का पटवन डाल रहे थे. इसी क्रम में बिजली की तार की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. शव खेत से मिला है. किसान की करंट लगने से मौत की घटना पर मुखिया प्रतिनिधि नवीन सिंह ने शोक जताया है.

"किसान केदार प्रसाद खेत में धान के पटवन को लेकर गए थे. इसी दौरान बीजली का करंट लगा और वहीं पर उनकी मौत हो गई. वो काफी समाजिक व्यक्ति थे. उनकी मौत से लोगों में शौक की लहर है"-नवीन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details