गया (टिकारी):जिला के टिकारी स्थित मउ ओपी अन्तर्गत मउ अनुसूचित टोला के समीप गुरुवार को खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मउ मध्य विद्यालय के समीप टिकारी कुर्था मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया .
गया: फसल काट रहे किसान की करंट लगने से मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - gaya
जिला के टिकारी स्थित मउ ओपी अन्तर्गत मउ अनुसूचित टोला के समीप गुरुवार को खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार टिकारी के मउ निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र पासवान अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रहे थे. कटाई के क्रम में रामचंद्र खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित एलटी तार के संपर्क में आ गए.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने वृद्ध के शव को मउ मध्य विद्यालय के समीप रख कर टिकारी कुर्था मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रही है.