बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पहुंचे प्रसिद्ध फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया, बोले "स्कूल स्तर से नेशनल स्तर के फुटबॉलर को उभारेंगे"

इंडियन फुटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन बाइचुंग भुटिया बोधगया पहुंचे. जहां महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple In Gaya) का दर्शन किया. बाइचुंग भूटिया ने कहा कि फुटबॉल में सुधार करने की जरूरत है. जमीनी स्तर से ही तराश कर नेशनल फुटबॉलर मिलेगा.

गया पहुंचे प्रसिद्ध फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया
गया पहुंचे प्रसिद्ध फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया

By

Published : Dec 24, 2022, 11:08 PM IST

गया: बिहार के गया में प्रसिद्ध फुटबॉलर और इंडियन फुटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन बाइचुंग भुटिया (Famous footballer Baichung Bhutia Visited Gaya) पहुंचे. गया में पहुंचने के बाद वे बोधगया महाबोधि मंदिर गए, जहां भगवान बुद्ध को नमन किया. बाइचुंग भुटिया नेशनल स्तर का फुटबॉलर देने के लिए गांव-गांव पहुंचकर प्रतिभा तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर फुटबॉल में सुधार की जरूरत है. वहीं महिला फुटबॉलर को भी उभारेंगें. बोधगया में भगवान बुद्ध के दर्शन करने के बाद बाइचुंग भूटिया झारखंड के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: बोधगया महाबोधि मंदिर में कठिन चीवरदान, बौद्ध भिक्षुओं ने की देश-दुनिया में शांति की प्रार्थना



बुद्ध नगरी में आकर मिली शांति:इंडियन फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि भगवान बुद्ध की नगरी में आकर काफी शांति मिली है. उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन कर विश्व शांति के लिए आशीर्वाद मांगा. वही बाईचुंग भुटिया ने गया के आमस, बोधगया में भी समय बिताया. इसके अलावा गया में मोहन बागान के पूर्व कप्तान अजय सिंह के साथ फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा भी की.



जमीनी मजबूती से मिलेगा नेशनल फुटबॉलर:चर्चा के दौरान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि फुटबॉल में सुधार करने की जरूरत है. जमीनी स्तर से ही तराश कर नेशनल फुटबॉलर मिलेगा. प्रतिभा को जमीन से उभारने से देश को बेहतर फुटबॉलर राष्ट्रीय स्तर पर मिल सकता है. वहीं इस तरह से महिला फुटबॉलर को भी उभारने की बात कही.

"भगवान बुद्ध की नगरी में आकर काफी शांति मिली है. फुटबॉल में सुधार करने की जरूरत है. जमीनी स्तर से ही तराश कर नेशनल फुटबॉलर मिलेगा. प्रतिभा को जमीन से उभारने से देश को बेहतर फुटबॉलर राष्ट्रीय स्तर पर मिल सकता है." :-बाइचुंग भुटिया, पूर्व कैप्टन, इंडियन फुटबॉल टीम


बोधगया के छोटे से गांव की लड़कियों से मिले बाइचुंग भुटिया:बोधगया के छोटे से गांव की लड़कियों से बाइचुंग भुटिया मिले. इस गांव में गौतम बुद्ध फुटबॉल अकादमी द्वारा सहयोग दिया जाता है. बाईचुंग भूटिया से मिलकर गांव की लड़कियां काफी खुश हुई. बाईचुंग भूटिया ने मौजूद लोगों से कहा कि बिहार के अन्य जिलों की तरह गया-बोधगया में भी फुटबॉल की दिशा में काफी संभावनाएं हैं. हालांकि इनकी प्रतिभा दबी रह जाती है. बाईचुंग भूटिया का स्वागत फुटबॉल संघ ने किया. वहीं संघ के लोगों ने भगवान बुद्ध और विष्णु चरण की प्रतिमा भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details