बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गयी.

कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा
कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

By

Published : May 3, 2021, 11:11 AM IST

गया:कोरोना के बढ़ते संक्रमण और अधिक संख्या में मरीजों के आने से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में रविवार को एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के फ्लू काउंटर पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान कोविड अस्पताल एमसीएच वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें-बगहा: अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने पर जिला प्रशासन ने तत्काल मुहैया कराये दर्जनों सिलेंडर

अस्पताल परिसर बना रणक्षेत्र
पूरे मगध क्षेत्र का कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बनाया गया है. इस अस्पताल में शुरुआती दिनों से इलाज में लापरवाही के मामले आ रहे हैं. कल एक मरीज की मौत पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

उन्होंने इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और फ्लू काउंटर को तोड़ दिया. इस दौरान कर्मी और डॉक्टर दुबके रहे. अस्पताल के निजी गार्ड भी कुछ नहीं कर पाए. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव लेकर चले गए.

कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना का असर, सेना के जवानों का प्रशिक्षण हुआ स्लो

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक पी. के. अग्रवाल ने बताया कि मरीज के परिजन आनन-फानन में आए थे. डॉक्टरों की टीम ने जब तक मरीज को देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

उसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के पहुंचने से पहले परिजन शव लेकर चले गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details