बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: महिला की संदेहास्पद मौत में परिजनों का गंभीर आरोप, सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई हत्या - गया में हत्या

शेरघाटी में ईंट भट्ठा पर काम करने वाली महिला के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आया है. परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है.

woman murder case in Gaya
woman murder case in Gaya

By

Published : Feb 5, 2021, 10:28 PM IST

गया: शेरघाटी थाना इलाके महिला की संदेहास्पद मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शराब के नशे में कुछ लोगों ने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी.

शराब पीकर सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
मृतिका के परिजनों के मुताबिक गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे महिला का निर्वस्त्र शव खेत में पड़ा था. घटनास्थल के पास एक हरे रंग का बोतल, अंडे का छिलका और पका हुआ आलू का छिलका बिखरा पड़ा था. परिवारजनों को संदेह है कि कुछ लोगों ने शराब पीकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें:-4 लाख का चेक देकर सरकार ने लगाया था 'मुआवजे का मरहम', अब 'जख्म कुरेद' रहे अधिकारी

हत्याकांड के अनुसंधान में आया नया मोड़
वहीं इस बयान से हत्याकांड के अनुसंधान में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजन का कहना है कि महिला की हत्या से पहले कुछ लोगों ने उसके साथ शराब पीकर सामूहिक दुष्कर्म किया. अब देखना होगा कि पुलिस इस हत्याकांड में क्या खुलासा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details