बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर फल्गू महाआरती का आयोजन

फल्गू महाआरती के आयोजक ने बताया कि फल्गू नदी में पानी आने के लिए फल्गू मां की पूजा-अर्चना की गई है.

महाआरती

By

Published : Jul 16, 2019, 11:44 PM IST

गया: विश्व प्रसिद्ध मोक्ष की नगरी गया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को फल्गू महाआरती का आयोजन किया गया. फल्गू आरती हर पूर्णिमा दिवस पर की जाती है. लेकिन, पूर्णिमा की महाआरती को वर्षा होने की मनोकामना के साथ किया गया.

विशेष आरती आयोजित

बारिश के लिए की गई पूजा
एक तरफ बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, गया में वर्षा ना होने से सुखाड़ के हालात बन रहे हैं. फल्गू महाआरती के आयोजक ने बताया कि फल्गू नदी में पानी आने के लिए फल्गू मां की पूजा-अर्चना की गई है.

आयोजक का बयान

गया में बन रहे सुखाड़ के हालात
फल्गू महाआरती समिति के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने बताया कि आरती सात सालों से हर महीने की पूर्णिमा को की जाती है. साथ ही पितृपक्ष मेला में 17 दिनों तक आरती होती है. महाआरती देखने पहुंचे गया निवासियों ने कहा पूरा देश बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. वहीं, गयावासी बिन पानी मरे जा रहे हैं. इस वर्ष सूखा ही सूखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details