बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : गया में नकली नोट के तस्कर सक्रिय, 500 के 73 नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

Gaya Crime News गया में नकली नोट बरामद किया गया है. मामले में एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

fake note Etv Bharat
fake note Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 6:19 PM IST

गया : बिहार के गया में नकली नोट की तस्करी में सक्रिय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 500 रुपये के नकली नोट के बंडल मिले (Fake Note Recovered In Gaya) हैं. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करते हुए पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है. आखिर इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, और कहां तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - लखीसराय में 29 लाख के नकली भारतीय नोटों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार


SSB-पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता :एसएसबी और गया पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली है. सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता को नकली नोटों के गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसके बाद कमांडेंट ने बीबी पेसरा स्थित ई कंपनी एसएसबी के कंपनी कमांडर रामवीर कुमार एवं मोहनपुर थाना की पुलिस के साथ मिलकर विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिन्हित स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

36 हजार 500 रुपये के नकली नोट हुए बरामद :गिरफ्तार नकली नोट के तस्कर का नाम धर्मेंद्र यादव है. जिसे सुरक्षाबलों की टीम ने मोहनपुर थाना अंतर्गत बड़की बिहिया के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से 36 हजार 500 रुपये के जाली नोट की बरामदगी की गई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी तस्कर धर्मेंद्र को मोहनपुर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर गिरोह के पर्दाफाश की कोशिश में जुटी हुई है.

'अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी' :इस संबंध में एसएसबी ई कंपनी बीवी पेसरा के कंपनी कमांडर रामवीर कुमार ने बताया, ''जाली नोट के साथ धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसबी और मोहनपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details