बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़ी घटना की थी साजिश - गया में नक्सली

मामला बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कौलेश्वरी जंगल स्थित चकनवा पहाड़ का है. जहां कोबरा जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए.

गया
गया

By

Published : May 3, 2020, 4:29 PM IST

गया:जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कौलेश्वरी जंगल स्थित चकनवा पहाड़ की तलहटी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं. कोबरा जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान ये विस्फोटक हाथ लगे हैं. इसे पुलिस बड़ी सफलता के रूप में देख रही है.

3 आईईडी बरामद
इस संबंध में कोबरा 205 बटालियन के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद विस्फोटकों में 12-12 किलो के 3 शक्तिशाली आईईडी, भारी मात्रा में जिलेटिन, लोहे के प्लेट और 25 बोतल तरल पदार्थ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी सामानों का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाता है.

चकनवा पहाड़ की तलहटी से बरामद विस्फोटक

साजिश रच रहा था नक्सली
दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में विस्फोटक छुपा कर रखा था. जो समय रहते सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा जवानों के हाथ लग गया. उन्होंने कहा कि बरामद सभी आईईडी को विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details