बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : आईईडी बनाने में उपयोग होने वाला 21.5 KG विस्फोटक बरामद, 754 पीस कारतूस मिले - ईटीवी भारत बिहार

गया में नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गयी है. सुरक्षाबलों की छापेमारी में कारतूस और विस्फोटक मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 8:57 PM IST

गया : बिहार के गया में सुरक्षाबलों को छापेमारी में बड़ी सफलता हासिल हुई है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान कारतूस और विस्फोटक बनाने की सामग्री का जखीरा बरामद किया गया है. छापेमारी में सीआरपीएफ और आरएफटी गया की टीम शामिल थी. गया जिले के बांके बाजार थाना के जंगल-पहाड़ी वाले इलाके से सुरक्षाबलों को सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें - gaya crime news: पुलिस ने STF के सहयोग से नक्सली को किया गिरफ्तार, रंगदारी के लिए वाहन जलाने के आरोप

गया में विस्फोटक बरामद : सीआरपीएफ के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की छापेमारी में भारी मात्रा में विभिन्न किस्म के राउंड एवं आईईडी बनाने की सामग्री की बरामदगी की गई है. .315 बोर की 337 गोली, .22 बोर की 417 गोली एक खोखा, आईईडी बनाने में उपयोग होने वाला आयरन छारा 14 किलोग्राम, प्लास्टिक जैलेट 7.5 किलोग्राम की बरामदगी की गई है.

आईईडी बनाने में उपयोग होने वाला विस्फोटक बरामद

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई : सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बांके बाजार के जंगल-पहाड़ी वाले इलाके में नक्सलियों ने भारी संख्या में कारतूस और विस्फोटकों का जखीरा इकट्ठा करके रखा है. सूचना प्राप्ति के बाद सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज पटना टैक गया विमल कुमार विष्ट, सीआरपीएफ 159 के कमांडेंट कुमार मयंक के नेतृत्व में मुरैना के जंगल में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चला. इस दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा छुपा कर रखे गए कारतूस और विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद की गई है.

''सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा इसे इकट्ठा किया गया था. सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सली विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मिले इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाकर इतने बड़े पैमाने पर आईईडी बनाने में उपयोग होने वाले विस्फोटक और भारी संख्या में कारतूस की बरामदगी की गई है. इस तरह की सफलता के बाद सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.''-कुमार मयंक, कमांडेंट, सीआरपीएफ 159 बटालियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details