ठंड में बढ़ गई है दाहसंस्कार के लिए आने वाले शवों की संख्या गयाःबिहार के गया केफल्गु नदी के किनारे शवों को जलाने की मनाही है. क्योंकि प्रदूषण के कारण इसका वजूद खतरे (Existence of Falgu River in Danger) में हैं. इसके बावजूद लोग यहां अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने पहुंच रहे हैं. फल्गु नदी के तट का दृश्य देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि यहां शवदाह पर प्रतिबंध लगाया गया है. सुबह से लेकर देर शाम तक घाट पर लगातार शव जलते देखे जा सकते हैं. साथ ही यहां बकायदा कफन और लकड़ियों की दुकानें भी सजी हुई हैं, ताकि लोगों को शवदाह के लिए किसी चीज की कमी न हो. नदी का अस्तित्व खतरे में है, इस बात की चिंता न तो प्रशासन को है और न ही आम लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः फल्गु नदी प्रदूषित होने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने 21 नवंबर तक तलब किया DPR
निर्देश के बावजूद हो रहा शवों का अंतिम संस्कारः धार्मिक नगरी विष्णु धाम में फल्गु नदी में शवदाह करने पर रोक है. नवनिर्मित शवदाह गृह में ही अंतिम संस्कार करने का निर्देश नगर निगम प्रशासन द्वारा पहले से ही जारी किया गया है, जिसका एक बोर्ड भी लगा है. बोर्ड में साफ तौर पर लिखा गया है कि शवों का अंतिम संस्कार नवनिर्मित शवदाह गृह में ही करें. फल्गु नदी में शवदाह करना पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है. पकड़े जाने पर नगर निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ठंड के कारण अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों की संख्या बढ़ीःगया में ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. फल्गु नदी घाट पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में इसबार ज्यादा शव अंतिम संस्कार के लिए आ रहे हैं. इसका कारण सिर्फ और सिर्फ ठंड है. ऐसे में जब नदी किनारे शव जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो और अधिक संख्या में लोग यहां शवदाह करने के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रशासनिक पदाधिकारी झाड़ रहे पल्लाः मोक्ष की चाह में आज भी लोग फल्गु नदी में ही अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंच रहे हैं. जबकि नवनिर्मित प्रदूषण रहित शवदाह गृह शोभा की वस्तु बनी हुई है. वहीं फल्गु नदी के किनारे शव जलाने के लिए शेड बनाए गए हैं. उसमें भी सभी शव जलने को नहीं लाए जाते हैं. साफ देखा जा सकता है कि फल्गु नदी के किनारे ज्यादातर तौर पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस बाबत जब नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा से पूछा गया कि ऐसा क्यों हो रहा है तो उन्होंने इस मामले से साफ पल्ला झाड़ लिया. उनका कहना था कि इस मामले पर बाद में बात करेंगे.
ठंड में बढ़ गई है दाहसंस्कार के लिए आने वाले शवों की संख्या हर दिन आ रहे 30 से 40 शवः विष्णुपद श्मशान घाट पर इन दिनों जलने वाली चिताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जहां पहले श्मशान घाट पर चिता कम आती थी. अब वहीं, इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है. रोते बिलखते लोग आते हैं और अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कर दुखी मन से वापस लौट जा रहे हैं. डोम राजा की मानें, तो पहले 15 से 20 डेड शव आते थे. अब यह संख्या दोगनी हो गई है. रोज 30 से 40 के बीच में डेड बॉडी आ रही है. ठंड के कारण ज्यादा मौतें हो रही है. डेड बॉडी आ रहे हैं, उसमें बुजुर्गों की संख्या काफी ज्यादा है.