गया: अफसर प्रशिक्षण अकादमी की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें रॉकेट लॉन्चर, मल्टी शॉर्ट ग्रेनेड लॉन्चर, स्नापर राइफल, मशीनगन देखने एनसीसी कैडेट्स पहुंचे. कार्यक्रम में सभी कैडेट्स को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया.
हथियारों की प्रदर्शनी
बुधवार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस मौके पर 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपचंद, कर्नल संदीप भाटिया,कर्नल अनुप व्यास,मेजर हरिपाल मौजूद रहे. इस पदर्शनी को देखकर एनसीसी कैडेट्स बहुत ही खुश हुए. ये सभी कैड्टस 5 डायरेक्ट के उत्तर पूर्वी खंड, उड़ीसा, राजस्थान,पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार झारखंड से आये थे.
'फिल्मों में देखा था ऐसा कार्यक्रम'
कैडेटों ने कहा कि पहले मैं फिल्मों में देखा करता था और आज देखने के साथ-साथ छूने और फायरिंग करने का भी मौका मिला. प्रत्येक उपकरण के साथ उससे जुड़ी तमाम जानकारी के बोर्ड भी लगाए गए. स्टॉल पर आने वाले सभी कैडेटों को यहां मौजूद सैनिकों सुबेदार संजू कुमार, सुबेदार जोगिंदर सिंह, नयाब सूबेदार दिल चंद प्रधान, दिनेश कुमार, बीएचएम गुलाब सिंह सीएचएम रविशंकर हवलदार संजय कुमार जयवीर सिंह मनोज कुमार अजय गुरुंग,सुनील यादव,राजेश कुमार,फड़तरे कृष्णा,हरप्रीत सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि लोगों ने संबंधित उपकरण को चलाने और उसके उपयोग के तरीके भी बताए.