गया: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला गया के एनएच-83 का है. जहां बेलागंज के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
गया: सड़क दुर्घटना में काको अंचल के कार्यपालक सहायक की मौत - bikes died in road accident
गया में सड़क दुर्घटना में जहानाबाद के काको अंचल में कार्यपालक सहायक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मृतक की पहचान जहानाबाद शहर के होरीलगंज निवासी रितेश कुमार(25) के रुप में हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाने के पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस मामले में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार रितेश किसी काम से बाहर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार हाइवा और उसकी बाइक में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रितेश जहानाबाद के काको अंचल में कार्यपालक सहायक के पद पर पदस्थापित था.