बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान 756 बोतल शराब जब्त, चालक फरार - Inspector Manoj Kumar

उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे. जिले में एक बार फिर वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब जब्त की गई है.

जब्त वाहन

By

Published : Sep 18, 2019, 1:21 PM IST

गयाःउत्पाद विभाग की टीम ने धर्मथाना गांव के पास शराब से लदी एक पिकअप वैन जब्त की है. जिसमें 756 बोतल विदेशी शराब रखी गई थी. हालांकि, वैन का चालक मौके से फरार हो गया.

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब
जानकारी के मुताबिक जिले के सूर्य मंडल चेकपोस्ट के उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 756 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. ये शराब एक पिकअप वैन में झारखंड से लाई जा रही थी. जिसे जीटी रोड संख्या-2 पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. पुलिस को देखते ही मौके से चालक फरार हो गया.

जब्त शराब और पिकअप वैन

कार्रवाई के बावजूद नहीं मान रहे कारोबारी
अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने वाहन से 756 बोतल विदेशी शराब बरामद की. उन्होंने ने बताया कि उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी शराब माफिया आज तक अपने कारनामों से बाज नहीं आए. जांच के दौरान मौके पर उत्पाद विभाग सिपाही पवन कुमार राय, जीत नारायण सिंह, सत्येंद्र कुमार और सैफ के जवान गणेश सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details