गयाः बिहार मेंशराब माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. गया उत्पाद विभाग (Excise department Gaya) की कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अभियान में शराब मामले में 102 आरोपियों को गिरफ्तार (Smuggler arrested in Gaya) किया है. जिसमें 85 पियक्कड़ और 17 शराब बेचने वाले शामिल हैं. 102 की गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंःसिवान के ASI सुरेंद्र गहलोत हत्याकांड में कामयाबी, छपरा से शराब माफिया फिरोज गिरफ्तार
गया में 5 स्थानों पर छापेमारीः शनिवार को गया जिले के 5 स्थानों पर शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने छापा मारा. इस दौरान शराब के मामले में 102 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें शराब पीने वाले 85 लोग शामिल हैं. वहीं शराब बेचने के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा नीमचक बथानी क्षेत्र से गिरफ्तारःशराब के खिलाफ चले अभियान में उत्पाद की टीम ने सबसे ज्यादा नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र से गिरफ्तारी की है. नीमचक बथानी अनुमंडल से कुल 26 लोगों को शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं गया सदर क्षेत्र से 21, शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र से 22, टिकारी अनुमंडल क्षेत्र से 21 और डोभी चेकपोस्ट से 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
"शनिवार को शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 102 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें 85 लोग शराब पीने वाले हैं. वही 17 लोग शराब बेचने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं."-प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया.