गया: बिहार विधानसभा के स्पीकर रहे उदय नारायण चौधरी शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र गया जिला के इमामगंज पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कह कि 'वे राजद के एक सच्चे सिपाही हैं, मरते दम तक वे आरजेडी में ही रहेगें.'
शहीद सैनिकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
राजद नेता नेभारत-चीन सीमा स्थित गलवान वैली में शहीद हुए देश के जाबंजों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मौके पर उन्होंने कहा कि जब से जदयू छोड़ राजद में आया हूं, तब से राजद के बारे में ही सोचता रहता हूं. उनके शरीर में जब तक खून का एक भी कतरा रहेगा. वे राजद को इससे सींचते रहेगें. मैं इलाके के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं. क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर उन्होंने कहा कि इसके पूर्व हालात और भी जर्जर थी. धीरे-धीरे स्थिति में सुधार लाया जा रहा है.