बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध, इंट्री गेट पर लगा पोस्टर, कोरोना को लेकर एहतियात - बिना मास्क प्रवेश निषेध

Vishnupad Temple Gaya: बिहार के गया स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में मास्क पहन कर ही अंदर प्रवेश करने के पोस्टर चिपकाए गए हैं. विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना को लेकर एहतियातन यह फैसला लिया गया है.

गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध
गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 7:15 AM IST

गया:बिहार के गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध है. इसको लेकर मंदिर के बाहरी और अंदर के परिसर में कई स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि बिना मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश न करें. गया में हालिया दिनों में कोरोना के आए मामले और देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस प्रकार के कदम मंदिर प्रबंधन द्वारा उठाए गए हैं.

गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध

विष्णुपद मंदिर में चिपकाए गए पोस्टर: पोस्टर में कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहनकर ही मंदिर में इंट्री करने की बात कही गई है. गया में हालिया दिनों में कोरोना के कई मरीज मिले हैं. माना जा रहा है कि गया में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. मंदिर के अंदर और बाहरी परिसर में दीवारों पर मास्क को लेकर पोस्टर चिपकाए गए हैं.

तीर्थ यात्री और गयापाल पंडा मास्क लगाकर करें प्रवेश: विष्णुपद मंदिर के अंदर और बाहरी परिसर में पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें मास्क लगाने की बात कही गई है. मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश करने को कहा गया है. पोस्टर में कहा गया है कि तीर्थयात्री श्रद्धालु गयापाल पंडा मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करें. बिना मास्क के प्रवेश न करें. नो मास्क नो एंट्री लिखा गया है.

मिनी पितृपक्ष में उमड़ रही है भीड़: गया जी में मिनी पितृपक्ष मेला चल रहा है. इसमें लाखों पिंडदानी आते हैं. 29 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक यह मिनी पितृपक्ष मेला चलता है. देश के तकरीबन सभी राज्यों से पिंडदानी आते हैं. ऐसे में रोजाना के अपेक्षा अभी कई गुना ज्यादा तीर्थयात्री गया जी में पहुंच रहे हैं और पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए और कोरोना के मामले के आने से बचाव को लेकर मास्क पहनने संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं.

गया में एक्टिव है नो केस:गया जिले में अभी कोरोना के 9 केस एक्टिव है. हालिया सप्ताह में यह कोरोना के मामले आए. कोरोना के मामले को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. वहीं, अब जब विष्णुपद मंदिर में पिंडदान के लिए देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, तो ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की बात कही है. फिलहाल में गया में 3 दिन कोरोना के लगातार मरीज मिले. देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिसे देखते हुए गया विष्णुपद में एहतियात बरती जा रही है.

"एहतियात के तौर पर पोस्टर लगाए गए हैं. अभी फिलहाल में कई राज्यों से काफी संख्या में पिंपिंडदानी हैं. ऐसे में पिंडरानियों की भीड़ को देखते हुए सावधानी बढ़ती जा रही है और मास्क लगाने का पोस्टर लगाया गया है. मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश को लिखा गया है"- शंभू लाल विट्ठल, अध्यक्ष, विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति, गया

ये भी पढ़ें:

गया में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले, वेरिएंट की जांच के लिए पटना भेजा जाएगा सैंपल

Corona Virus In Gaya: कोरोना से लड़ने के लिए ANMMCH में मॉक ड्रिल, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सहित 50 बेड तैयार

गया एयरपोर्ट पर संक्रमित मिल रहे विदेशी यात्री, जिला पदाधिकारी ने कहा- 'अब सभी की होगी जांच'

ABOUT THE AUTHOR

...view details