बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे अतिक्रमण, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - gaya updates news

गया जिले के बोधगया प्रखण्ड में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण किया जा रहा है. पीड़ित लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर ही है.

etv bharat
सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे अतिक्रमण

By

Published : Jul 5, 2020, 8:17 PM IST

गया: जिले के बोधगया प्रखण्ड अंतर्गत बकरौर गांव में कुछ दबंगों की नजर सरकारी जमीन पड़ी हुई है. ग्रमीणों के सार्वजिक स्थान पर आने-जाने वाले रास्ते को भी भूमाफियाओं ने नहीं छोड़ा, जिस रास्ते से मातंगी देवी मंदिर के लिए ग्रमीण आते-जाते हैं उस सड़क पर भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है.

इससे पहले भी किया जा रहा था पक्का निर्माण

गया में सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी अतिक्रमण लगातार जारी है. भूमाफियाओं ने इससे पहले भी इस जमीन पर पक्का निर्माण करने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे. ऐसे मामले बोधगया प्रखंड के लिए आम बात हो गई है. प्रखंड में जमीन अतिक्रमण करने का कोई नया मामला नहीं है. बोधगया में ऐसे सैकड़ो मामले आते रहते हैं.

रास्ते पर बना रहे हैं पक्का निर्माण

पीड़ित ग्रमीण नरेश दास ने बताया कि हमलोगों के पूर्वजों भी इसी रास्ते से मातंगी देवी मंदिर आते-जाते रहे हैं. आज हमलोग भी इसी रास्ते से आते-जाते थे, लेकिन बकरौर गांव के ही रहने वाले ईश्वर प्रसाद सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर रहे हैं. हमलोगों को आने-जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य हो रहा था, तभी हमलोग रोकने गए थे, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गए, जिसके बाद हमलोग छोड़ दिए हैं.

स्थानीय पुलिस प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई

इसकी शिकायत बोधगया थाना और अंचल कार्यालय को लिखित रूप में दिया गया है, जिसमें सरकारी जमीन पर हो रहे पक्का निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही गई है. इसके बावजूद भी दबंग सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सभी कानून और सिस्टम को ताख पर रख कर कर पक्का निर्माण कार्य कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से अभी तक निष्पक्ष जांच नहीं की जाने से हमलोगों में असंतोष है.
बाईट नरेश दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details