बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: लुटुआ के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार - इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार

गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत लुटुआ के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की.

gaya
gaya

By

Published : Jun 7, 2020, 3:07 PM IST

गया: जिले के बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां भी चली. हालांकि नक्सली भाग निकले. पुलिस ने नक्सलियों के छोड़े गए कई सामान भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
गिरफ्तार नक्सली की पहचान लुटूआ थाना क्षेत्र के गुलीरिया सतियारी गांव निवासी गगन सिंह भोक्ता उर्फ जयराम सिंह भोक्ता के रूप में हुई है. नक्सली की गिरफ्तारी गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई है. इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की.

नक्सलियों के इस्तेमाल के सामान बरामद
मुठभेड़ के घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के 9 मोबाइल, एक वॉकी-टॉकी, एक रेडियो और खाने-पीने के सामान बरामद किए हैं. इसके अलावा एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल की गोली के कई खोखे भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details