गया: बिहार के गया स्थित अंतरराष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर के परिसर में शराब की खाली बोतल (Empty liquor bottle in Mahabodhi temple Premises) मिलने से हड़कंप मच गया है. मंदिर की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. गया एसएसपी को मिले इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई में महाबोधि मंदिर के परिसर से सिपाही के बैग से शराब की खाली बोतल मिली है. वहीं चार और बोतल परिसर की झाड़ियों से मिले हैं. इस मामले को लेकर गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने त्वरित कदम उठाते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए बीएमपी प्रशासन को लिखा है.
पढ़ें-UP पुलिस को बिहार में शराब लेकर चलना पड़ा महंगा, महाबोधि मंदिर में घुसते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाबोधि मंदिर के परिसर से मिली शराब की खाली बोतलें:जानकारी के अनुसार महाबोधि मंदिर के अंदर शराब का सेवन (Consumption of alcohol inside Mahabodhi temple) की सूचना मिल रही थी. इस मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने जांच के लिए बोधगया एसडीपीओ और बीएमपी के एएसपी को भेजा था. जांच के दौरान चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ. बीएमपी के एक सिपाही के बैग से शराब की खाली बोतल मिली. वहीं परिसर में ही मौजूद मेस और बैरक की झाड़ियों के पास से 4 और खाली शराब की बोतलें मिली हैं. हालांकि शराब की खाली बोतले मिलने से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बीएमपी सिपाही सहित अन्य पर विभागीय कार्रवाई: पहले से ही पुलिस को शराब के सेवन की सूचनाएं मिल रही थी और फिर गया एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में इस तरह का खुलासा हुआ. अब इसे लेकर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की भी ब्रेथ एनालाइजर से जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने कार्रवाई के लिए बीएमपी प्रशासन को लिखा है. त्वरित विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.
अंदर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले: गौरतलब हो कि महाबोधि मंदिर के अंदर की सभी सुरक्षा का जिम्मा बीएमपी के ऊपर है जो बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के नाम से जानी जाती है. वहीं मंदिर के बाहर के परिसर की सभी जिम्मेदारी गया पुलिस की है. ऐसे में महाबोधि मंदिर के अंदर के परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलने से बीएसएफ के सिपाही, स्कैनर समेत अन्य चिन्हित पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसे लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने बीएमपी अधिकारी को लिखा है. हालांकि बीएमपी सिपाही के पास से शराब की खाली बोतल मिलने के बाद भी फिलहाल उसकी गिरफ्तारी इसलिए नहीं हो सकी है, क्योंकि उसमें शराब नहीं थी.
झाड़ियों से तीन बोतल बरामद: इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि महाबोधि मंदिर के अंदर के परिसर से शराब की खाली बोतलें मिली है. एक खाली शराब की बोतल बीएमपी सिपाही के पास से बरामद की गई. वहीं तीन खाली शराब की बोतलें मेस और बैरक के पास झाड़ियों से बरामद की गई है. पूरे मामले की जांच में करवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर फिलहाल बीएमपी सिपाही, स्कैनर समेत अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को संबंधित विभाग को लिखा गया है. हालांकि महाबोधि मंदिर के अंदर की सारी सुरक्षा व्यवस्था बीएमपी ही देखती है.
"महाबोधि मंदिर के अंदर के परिसर से शराब की खाली बोतलें मिली है. एक खाली शराब की बोतल बीएमपी सिपाही के पास से बरामद की गई. वहीं तीन खाली शराब की बोतलें मेस और बैरक के पास झाड़ियों से बरामद की गई है. पूरे मामले की जांच में करवाई की जाएगी."-हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया
पढ़ें-गया में शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 13 महिलाएं सहित 102 लोगों को किया गिरफ्तार