गया : बिहार के गया में स्थित मॉडल करियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 18 मार्च को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है. इस नियोजन मेले में 800 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. विभिन्न कंपनियों द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, फिल्ड ऑफिसर समेत कई पदों पर नियुक्तियां ली जाएगी.
ये भी पढ़ें - बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए खुशखबरीः पटना के दीघा आईटीआई में लगा रोजगार मेला
8 वीं से स्नातक पास को मौका :नियोजन मेले में 8 वीं पास को भी मौका मिला है. जानकारी के अनुसार आठवीं पास से लेकर स्नातक तक के बेरोजगार युवा इसमें भाग ले सकेंगे. कंपनियों के द्वारा 7 हजार से लेकर 25 हजार तक के वेतनमान के लिए बहालियां ली जाएगी. विभिन्न कंपनियों द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी कंपनी गार्ड, मैकेनिक, ऑपरेटर, टेक्निकल एडवाइजर, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनर सहित विभिन्न पदों के लिए पोस्ट निर्धारित की गई है.
कई कंपनियां लेगी पदों पर बहाली :इस संबंध में मॉडल करियर सेंटर अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के सहायक निदेशक निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 मार्च शनिवार को नियोजन मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में कई कंपनियां शामिल हो रही हैं. नियोजन मेला में आईसीआईसीआई एकेडमी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचसीएल लिमिटेड, जीवितम, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, एस्काॅम एक्सप्रेस, सेव सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर बहाली की जाएगी और बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा.
एनसीएस पोर्टल पर आवेदक का निबंधन होना अनिवार्य :निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी और बायोडाटा अवश्य लाएं. इस रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर आवेदक का निबंधन होना अनिवार्य है. जिन आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर निबंध नहीं होगा, वे मेले के दिन भी अपना निबंधन एनसीएस पोर्टल पर करवा सकते हैं. रोजगार शिविर की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है.
''18 मार्च को गया स्थित मॉडल करियर सेंटर अवर प्रादेशिक नियोजनालय में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है. इस नियोजन मेले में 800 के करीब पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. विभिन्न कंपनियों के द्वारा पदों के लिए वेतनमान निर्धारित किए गए हैं. आठवीं से लेकर स्नातक पास तक के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का एक बड़ा मौका है.''- निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया.