बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 4 लोगों को कुचलने के बाद गया पहुंचा हाथी, वन विभाग की कई टीमें काबू पाने की कर रही कोशिश

गया में हाथी को पकड़ने के लिए पटना चिड़याघर से टीम, वेस्ट बंगाल के बांकुड़ा से एक टीम और गया-नवादा वन विभाग के अधिकारी पुहंचे हैं. बता दें कि यह हाथी अब तक 4 लोगों का कुचल चुका है.

जंगल में पहुंचा हाथी
जंगल में पहुंचा हाथी

By

Published : Feb 27, 2021, 2:15 PM IST

गया:नवादा में चार लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतारने वालामदमस्त हाथी शुक्रवार रात गया के सीमा क्षेत्र वजीरगंज प्रखण्ड में प्रवेश कर गया. वहीं, शनिवार को हाथी को कॉरिडोर के जरिये बाराचट्टी के जंगल से सुरक्षित पूर्वक झारखंड में भेजा जा रहा है. इस दौरान कॉरिडोर वाले क्षेत्र के आस-पास के लोगों सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-पटनाः दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

चार लोगों को कुचल चुका है हाथी
जानकारी के मुताबिक हाथी ने नवादा के नारदीगंज, हिसुआ और मेसकौर में चार लोगों को कुचल दिया था. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को वन विभाग हाथी के पैरों के निशान के सहारे उस पर निगरानी रखे हुए था. हाथी बीती रात गया के वजीरगंज प्रखण्ड से बाराचट्टी प्रखण्ड के जंगलों में पहुंच गया. हाथी को झारखंड में सकुशल पहुंचाने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नवादा से भागकर गया में हाथी प्रवेश कर गया था. हाथी पर वन विभाग नजर बनायी हुई थी और बाराचट्टी के जंगल मे देखा गया है, हाथी बाराचट्टी के जंगल मे हाथी कॉरिडोर के जरिये झारखंड के तरफ जा रहा है. उम्मीद है कि आज शाम तक हाथी झारखंड के जंगल में प्रवेश कर जायेगा.'-अभिषेक सिंह, डीएम

मदमस्त हाथी को पकड़ने की कवयाद
बता दें कि मदमस्त हाथी को पकड़ने के लिए पटना चिड़याघर से टीम, वेस्ट बंगाल के बांकुड़ा जिला से हाथी पकड़ने में महारत रखने वाली टीम और गया-नवादा वन विभाग के अधिकारी गया पुहंचे हैं. जहां से हाथी को सुरक्षित उसके स्थान तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details